मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस ने घरों में सेंधमारी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में दर्ज दो पुरानी चोरी की घटनाओं का भी निपटारा हो गया है।
शिकायत के बाद जुटे थे पुलिस के हाथ सुराग
ग्राम कुरथल निवासी विक्की उर्फ विक्रम कुमार ने 24 अक्टूबर की रात अपने और पड़ोसी के घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब थे। शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों को खंगालना शुरू किया और मुखबिर से मिली सूचना ने जांच को गति दी।
स्कूल के पास ट्यूबवेल पर मिली गैंग की योजना
जागरूक सूत्रों से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम क्राउन पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक ट्यूबवेल पर पहुँची, जहाँ चार युवक चोरी की नई वारदात की योजना बनाते दिखे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी मुनीत (25) के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुनीत पुत्र राजेश (घायल), विनेश पुत्र राजेश, चुटकी उर्फ छुटकी पुत्र बालेन्द्र और रितिन पुत्र मंगेशपाल शामिल हैं। सभी आरोपी भौकरहेड़ी, योगेंद्र नगर और छछरौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
नकदी, जेवर और अवैध हथियार बरामद
जांच के दौरान गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 1,06,000 रुपये नकद, सोने की अंगूठी, कुंडल, नथ, ताबीज, चांदी की पायल-पाजेब समेत कई आभूषण, साथ ही 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया।
भीख मांगकर करते थे रेकी, रात में देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में भीख मांगने या छोटी-मोटी चीजें बेचने के बहाने घरों की रेकी करते थे। रात में यही गैंग मिलकर चोरी की वारदातें करता था। एक मामले में उन्होंने सोती महिला के कानों से कुंडल तक उतार लिए थे।
यह गिरोह कुरथल, काकड़ा, शाहपुर, भनैडा और रतनपुरी क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और चारों पर पहले से ही विभिन्न थानों में चोरी व अवैध हथियारों के कई मामले दर्ज हैं। घायल मुनीत का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने सोमवार शाम 4 बजे पूरे मामले का खुलासा किया।