मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल गांव में शुक्रवार को प्रधान राजपाल सिंह पर खेत में काम के दौरान हमला करने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, प्रधान खेत में काम कर रहे थे कि तभी गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ने पर मारपीट तक की नौबत आ गई।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद प्रधान राजपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचे और गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। प्रधान ने आरोप लगाया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है।
भोपा थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।