मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक गांव सोरम में रविवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने इसे ऐतिहासिक महापंचायत करार दिया।

आसपास के जिलों और राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेने आएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत हरियाणा के लोकप्रिय गायक रागिनी का प्रदर्शन भी होगा। महापंचायत में शामिल खाप चौधरियों और अन्य अतिथियों के लिए वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में आवास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गांव के प्रत्येक घर में भी मेहमानों और महापंचायत में आने वालों का स्वागत होगा।

शनिवार को महापंचायत की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए चौधरी सुभाष बालियान ने कहा कि यह महापंचायत सभी जातियों और धर्मों के लिए खुली है। उन्होंने सभी को आमंत्रित किया कि वे अपने वैचारिक मतभेदों के बावजूद इसमें शामिल होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में योगदान दें।

महापंचायत में परिवार टूटने और रिश्तों में दरार जैसी समस्याओं पर भी चर्चा होगी। इस बार अंतरजातीय विवाह पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 1956 की महापंचायत में राजा महेंद्र प्रताप ने जातिवाद को खत्म करने और अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने की बात कही थी।

1956 की महापंचायत में लाला हरदेव सिंह ने भी विवाहों में कम खर्च करने के प्रस्ताव का ज़िक्र किया था। उन्होंने बताया कि छह साल में डेढ़ लाख शादियां हुईं, जिसमें हर शादी पर 500 रुपये की बचत हुई।

चौधरी सुभाष बालियान और जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि इस महापंचायत का उद्देश्य 36 बिरादरियों को एक मंच पर लाना और समाज को जातिगत विभाजन से बचाना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महापंचायत में कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा और ध्यान केवल सामाजिक सुधार पर रहेगा।