शाहपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में विनोद गड़रिया गिरोह का सक्रिय सदस्य और ₹25 हजार का इनामी बदमाश रवि पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी हरियाणा के पानीपत के जगदीश नगर का रहने वाला है और ककरौली व शाहपुर में डकैती की कई वारदातों में वांछित था।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शुक्रवार को शाहपुर क्षेत्र के गांव निर्माणा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया। रुकने के बजाय वह बाइक लेकर बाग में घुस गया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि पुत्र रामकुमार निवासी जगदीश नगर, पानीपत बताया। एसपी देहात ने बताया कि रवि, बुलंदशहर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश विनोद गड़रिया गिरोह का सदस्य है। पिछले वर्ष उसके एक साथी अजयवीर की बुढ़ाना में मुठभेड़ के दौरान मौत हुई थी।

गिरोह के सदस्यों ने पिछले साल ककरौली, मंसूरपुर और शाहपुर क्षेत्रों में कई डकैतियां की थीं। पुलिस अब तक इस गिरोह के एक दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि रवि फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, रवि हाल ही में शाहपुर क्षेत्र में डकैती की योजना बनाने आया था और इलाके में रेकी कर रहा था। उसके पास से एक चोरी की बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया है।

प्रेसवार्ता में सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और एसओ शाहपुर मोहित कुमार भी मौजूद रहे।