मुजफ्फरनगर। घर बनाने के लिए लोन लेने आए एक ग्रामीण को उसके ही रिश्तेदारों और बैंक कर्मचारी के कथित फर्जीवाड़े के जरिए 10.49 लाख रुपये का चूना लगाया गया। शिकायत के बाद एसएसपी के निर्देश पर नई मंडी कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी मुन्नू ने बताया कि वह मकान बनाने के लिए लोन लेना चाहता था। इसी बीच उसके दूर के रिश्तेदार सलमान (रम्पुरी मोहल्ला), शादाब (सहावली) और जावेद (मिमलाना रोड) उसे सरवट गेट के पास स्थित एक ऑफिस ले गए और बजाज फाइनेंस कंपनी से 13.67 लाख रुपये का लोन उसके नाम पर करवा दिया।
लोन की राशि नए बैंक खाते में ट्रांसफर हुई। आरोप है कि आरोपियों ने मुन्नू से दो कोरे चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए और मोबाइल के जरिए ओटीपी की जानकारी लेकर खाते से 10.49 लाख रुपये की कई किश्तों में निकाल लिए। जुलाई 2024 में 2.56 लाख रुपये शादाब की पत्नी उल्फत सदफ के खाते में भेजे गए।
मुन्नू जब बैंक गया तो खाते में सिर्फ 4 हजार रुपये बचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा संभव हुआ। पैसे मांगने पर आरोपी उसे गालियां देते और मारपीट करते रहे, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में सलमान, शादाब, जावेद, उल्फत सदफ और एक अज्ञात बैंक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक से संबंधित दस्तावेज मंगाकर जांच शुरू कर दी गई है।