मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की गाड़ी निकलवाने के लिए चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज के सामने खड़ी रालोद के प्रदेश सचिव अशोक बालियान की गाड़ी हटवाने को लेकर हंगामा हुआ। शिक्षक और रालोद नेताओं के बीच नोकझोंक हुई। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक और अन्य लोगों ने प्रकरण में बीच-बचाव कराया। हंगामे में सपा शिक्षक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार भी शामिल रहे।

सरकुलर रोड स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल शामिल हुए। कॉलेज के सामने रालोद कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रालोद के प्रदेश सचिव ने अपनी गाड़ी कॉलेज के गेट के सामने खड़ी कर दी। राज्यमंत्री की गाड़ी निकलवाने के लिए रालोद नेता की गाड़ी हटवाने का प्रयास किया गया। ड्राइवर की तलाश हुई लेकिन वह काफी देर तक नहीं मिला।

स्कूल से कर्मचारी रालोद कार्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य योगेंद्र मलिक के साथ शिक्षक भी स्कूल के गेट पर आ गए। गाड़ी हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। काफी देर तक नोकझोंक हुई। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक और प्रधानाचार्य ने दोनों पक्षों को शांत किया। नोकझोंक के बीच सरकुलर रोड पर जाम लग गया।

बर्दाश्त नहीं करेंगे शिक्षकों का अपमान, आज बैठक : चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज के प्रकरण को लेकर शनिवार को शिक्षकों की बैठक होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राहुल कुशवाहा ने बताया कि अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुबह नौ बजे कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में बुलाई गई है। जो भी निर्णय उस बैठक में लिया जाएगा, उसी के अनुरूप आगे की रणनीति तय की जाएगी।