मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को हुई लूट की वारदात को मात्र 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। देर रात पुलिस की मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लूटे गए 4,500 रुपये, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद किया।
सीओ मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि दो लुटेरों ने बुजुर्ग व्यक्ति से धन लूटने के साथ-साथ विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला किया था। नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित एटूजेड रोड के पास भागने की फिराक में हैं।
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, लेकिन आरोपितों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इदरीश गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया। उसका साथी निहाल भी मौके पर दबोच लिया गया। दोनों लुटेरे हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित बन्धेडी महावतपुर के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार और घायल आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश कौशिक, राहुल कुमार, असगर अली, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, विनीत कुमार, सौरभ और राहुल मौजूद रहे।