मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र में जन्मदिन के दौरान हंगामा करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले तीन युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, ग्राम लोई में सारिक के जन्मदिन पर कुछ युवाओं ने जुलूस निकाला और हूटर-सायरन बजाकर हंगामा मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘शो-ऑफ’ के लिए अपलोड किया गया था।
फुगाना पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वायड की संयुक्त टीम ने तुरंत जांच की और कार्रवाई करते हुए ग्राम लोई के निवासी मौनीस (19), बिलाल (21) और सारिक (20) को गिरफ्तार किया। वीडियो में दिखाई गई एक कार और दो मोटरसाइकिलों को भी कानूनी प्रक्रिया के तहत सीज किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह कार्रवाई मेरठ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक, सहारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल, फुगाना क्षेत्राधिकारी रुपाली राय और प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से अपील की गई है कि वे कानून का पालन करें और ऐसी गतिविधियों से दूर रहें।