मुजफ्फरनगर। शामली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर सिरोही संस्था ने अपने पाँचवें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर के साथ-साथ अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में अतिथि शामिल हुए। इस दौरान संस्था की डायरेक्टर और समाजसेवी गौरी गोपाल मलिक को सभी ने संस्था की उपलब्धियों पर बधाई दी।

सिरोही संस्था बीते पाँच वर्षों से पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। संस्था कपड़े और प्लास्टिक के अपशिष्ट से आकर्षक फर्नीचर व हस्तनिर्मित उपहार सामग्री तैयार करती है, जिसकी मांग देश और विदेश तक है। इस पहल से अब तक हजारों महिलाओं को रोज़गार और आत्मनिर्भरता के अवसर मिले हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे समाजसेवी आलोक स्वरूप ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “सिरोही ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मिसाल कायम की है।”
इस मौके पर गौरी गोपाल मलिक ने कहा कि उनका उद्देश्य मुजफ्फरनगर का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन करना है।

कार्यक्रम में प्रयत्न संस्था की ओर से चेयरमैन समर्थ प्रकाश ने गौरी गोपाल मलिक को “प्राइड ऑफ द सिटी” स्मृति चिन्ह भेंट किया। आयोजन में गौरी के पिता अवधेश अग्रवाल, माता नीति अग्रवाल, उद्यमी ऋषभ मालिक, माधवी स्वरूप, कविता स्वरूप, रिंकू गोयल, सुचिता प्रकाश सहित सिरोही टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।