मुजफ्फरनगर। जनपद के तुगलकपुर कम्हेड़ा स्थित गौ-अभ्यारण्य (काऊ सेंचुरी) में शुक्रवार को भ्रूण प्रत्यारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साहीवाल नस्ल के उच्च गुणवत्ता वाले भ्रूण 21 बछियों में प्रत्यारोपित किए गए। यह पहल देशी नस्लों के संरक्षण और दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

भ्रूण प्रत्यारोपण की प्रक्रिया वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय प्रताप यादव (सीनियर लीड वेटनरी ऑफिसर, गौ-अभ्यारण्य) और पवन कुमार (नेशनल डेयरी सर्विसेज) के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गोवर्धन सेवा समिति के कार्यकारी सचिव अंकित सिंघल और सांसद बिजनौर चंदन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


भ्रूण विशेषज्ञ सुदर्शन राज (NDS) ने साहीवाल नस्ल के भ्रूण उपलब्ध कराए। डॉ. राजन विजयाल (सीनियर वेटनरी सर्जन) और गौ-अभ्यारण्य प्रबंधक मोष्टी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सांसद चंदन चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “गौ-अभ्यारण्य में गायों की देखभाल, पोषण और रख-रखाव का स्तर अत्यंत उत्कृष्ट है। भ्रूण प्रत्यारोपण जैसी तकनीक भारतीय गायों की नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगी।”

विशेषज्ञों के अनुसार, प्रत्यारोपित भ्रूणों से जन्म लेने वाली गायें लगभग 20 लीटर तक दूध देने में सक्षम होंगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गौ अभयारण्य के पैरावेट्स और हैंडलर्स विनीत त्यागी, प्रवीण, रजत, आदर्श, सोनू, ऋषभ और तुषार ने सक्रिय योगदान दिया।