मुजफ्फरनगर: नई मंडी पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना के बेटे, आहद राना को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 26 मार्च को जिला जेल में बंद शाहनवाज राना के बैरक से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद होने के मामले में की गई है।
जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि मोबाइल फोन और सिम कार्ड शाहनवाज राना तक उनके बेटे आहद द्वारा पहुँचाए गए थे।
पूर्व विधायक शाहनवाज राना पहले से ही जीएसटी टीम पर हमले के आरोप में जेल में हैं। इस नए मामले में उनके बेटे की गिरफ्तारी ने सुर्खियां बटोरी हैं। पुलिस ने बताया कि आहद राना से आगे की पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।