मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-दून हाईवे पर खाली प्लाट में भेड़-बकरी छोड़ कर सो रहे आधा दर्जन चरवाहों को बंधक बनाकर बदमाशों ने छह लाख से ज्यादा कीमत की पांच दर्जन भेड़-बकरी लूट लीं। भेड़ मालिकों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है ।
सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती निवासी विपिन व उसका साथी मांगा आदि भेड़-बकरी चराने का काम करते हैं। शनिवार रात में सभी गंगा बैराज पर तीन माह तक भेड़-बकरी चरा कर अपने घर जाते समय नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-दून हाईवे पर खाली पड़े प्लाट में ठहर गए थे। आधी रात को मांगा भेड़-बकरी देखने के लिए उठा, तभी आधा दर्जन बदमाशों ने उसे तमंचों के बल पर आतंकित कर कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां सो रहे विपिन सहित पांच लोगों को भी बांध बना लिया। साथ ही मारपीट की। मांगे का कहना है कि बदमाश पांच दर्जन भेड़-बकरी मिनी ट्रक में लेकर फरार हो गए। इस दौरान पीड़ितों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। सूचना देने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तब पकड़ा बदमाश पुलिस को सौंप दिया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का नहीं था खौफ
पीडितों का कहना है कि बदमाश तमंचे, छुरी व डंडे हुए लिए थे। घटना के समय हाईवे पर पुलिस की गाड़ी भी घूम रही थी, लेकिन बदमाशों को पुलिस का खौफ नही था। उन्होंने बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
एक साथ दो-दो को बांधा था
विपिन ने बताया कि उनके पास तीन सौ भेड़-बकरी थीं, जिन्हें पिछले तीन माह से वह गंगा बैराज के पास चरा रहे थे। अब होली पर्व पर अपने घर जाते समय यहां रात बिताने के लिए रुक गए थे। रात में वह, मांगा, शंभू मामा, मदन व राजपाल भेड़-बकरी के पास प्लाट में सो रहे थे। बदमाशों ने दो-दो को एक साथ डाला हुआ था और उनके ऊपर रजाई डाली थी। मुंह बाहर निकालते ही उनके साथ मारपीट की जाती थी।
बंधक मुक्त होकर पकड़ा बदमाश को
चार बदमाश भेड़-बकरी मिनी ट्रक में भरकर फरार हो गए थे। दो बदमाश उनके पास रह गए थे। विपिन व बलबीर ने इस दौरान किसी तरह एक-दूसरे के हाथ खोले थे। इस दौरान एक बदमाश को छुरी सहित पकड़ लिया, दूसरा बदमाश भाग गया था।