मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी (स्नातक) चुनाव की तैयारियों को तेज़ करते हुए संगठनात्मक जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया है। जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने भाजपा नेता श्रीमोहन तायल को जिला संयोजक नियुक्त किया है। वहीं, विजय प्रजापति, नीरज गौतम, मनोज पांचाल, सागर वाल्मीकि, देवेंद्र पाल, पुरोहित उटवाल, नरेंद्र प्रजापति और सनी वर्मा को जिला सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन सभी पदाधिकारियों को एमएलसी चुनाव में मतदाता सूची तैयार करने के साथ-साथ पार्टी नेतृत्व द्वारा जारी निर्देशों को धरातल पर लागू करने का कार्य सौंपा गया है। संगठन का कहना है कि इस टीम के माध्यम से चुनावी कार्यों को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।