मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम उमेश मिश्र के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए कलेक्ट्रेट में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर (DCC) शुरू कर दिया है। अब कोई भी मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 या 0131-2436918, 0131-2433023 पर कॉल कर मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है या अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
अधिकारियों के अनुसार, विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 4 नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है, जो 7 फरवरी 2026 तक विभिन्न चरणों में जारी रहेगा। इस अवधि में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार, पते के बदलाव और अन्य संशोधनों से जुड़े सभी आवेदन लिए जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनसुविधा बढ़ाने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कलेक्ट्रेट स्थित जिला संपर्क केंद्र को पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिया गया है। कार्यदिवसों में निर्धारित समय के दौरान किसी भी नागरिक को यहां से जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होगी।
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपनी प्रविष्टि मतदाता सूची में अवश्य जांच लें। जिन पात्र नागरिकों का नाम सूची में नहीं है, वे निर्धारित प्रपत्र भरकर नाम जुड़वाएं ताकि आगामी चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।