मुजफ्फरनगर। मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट टीम ने फाइनल में हापुड़ पुलिस टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। सोमवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने टीम को पुलिस कार्यालय में सम्मानित कर उनके उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता एडीजी मेरठ भानु भास्कर के निर्देशन में आयोजित की गई थी। इसमें मेरठ ज़ोन के विभिन्न जनपदों मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली की पुलिस टीमों ने भाग लिया।
मुख्य आरक्षी मनीष राणा के कुशल नेतृत्व और टीम की मजबूत खेल भावना के दम पर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में हापुड़ टीम को मात दी।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए पूरे दल को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।