मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों युवकों ने छात्रा को भाई के एक्सीडेंट का झूठा बहाना देकर अपने साथ ले जाया और उसके साथ अश्लील हरकत की, साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया।
पीड़ित छात्रा के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन मुजफ्फरनगर डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह प्राइवेट बस से कॉलेज जाती है। आरोप है कि तीन दिन पहले जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, भोपा बस स्टैंड पर क्षेत्र के ही गांव निवासी रुद्र और अमन मिले। उन्होंने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और वह उसके पास चलें।
भाई के एक्सीडेंट की बात सुनकर छात्रा उनके साथ चली गई, लेकिन वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां दोनों युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसका वीडियो बनाया। छात्रा किसी तरह वहां से बचकर अपने घर लौट आई।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। परिजन यह भी कह रहे हैं कि अगर इस तरह की हरकतें जारी रहीं, तो वे मजबूरी में आत्महत्या करने तक को मजबूर हो सकते हैं।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।