मुजफ्फरनगर। जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्रों के भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय सांख्यिकी सेवा की अधिकारी कशिश ने विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं और प्रशासनिक पदों की तैयारी को लेकर उपयोगी सुझाव दिए।
कशिश ने छात्रों से कहा कि सफलता का रास्ता कठिन जरूर होता है, लेकिन दृढ़ निश्चय और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विषयों को समझकर पढ़ने और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने से तैयारी आसान हो जाती है।
कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा अंशिका शुक्रालिया ने सवाल किया कि ग्रामीण क्षेत्र का छात्र बिना कोचिंग सिविल सेवा परीक्षा में कैसे सफल हो सकता है। इस पर कशिश ने जवाब दिया कि अगर विद्यार्थी कक्षा 12 तक विषयों पर मजबूत पकड़ बना लें और डिजिटल माध्यमों का सही उपयोग करें, तो घर बैठे भी बेहतर तैयारी संभव है।
कार्यशाला में एडीओ जितेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, ‘उलझन-सुलझन’ ब्लॉग के प्रतिनिधि राजीव कुमार, आदित्य दहिया, शुभम कुमार, रूपेश कुमार और प्रदीप त्यागी सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।