मुजफ्फरनगर। माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अगस्त से स्थगित शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन अब फिर से चलने लगी है। इसके साथ ही दिल्ली से मुजफ्फरनगर होते हुए जालंधर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन अब केवल अंबाला तक चलेगी।
जम्मू-कश्मीर में 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए हादसे के बाद शालीमार एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया गया था, जिससे भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब यह ट्रेन एक दिसंबर से फिर से अपनी सेवा शुरू कर चुकी है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार सुबह राजस्थान के लिए रवाना होगी और वापस जम्मू होते हुए पांच दिसंबर को शाम पौने आठ बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन के चार महीने के रद्द आदेश को रेल मंत्रालय ने अब निरस्त कर दिया है, और यह ट्रेन नियमित रूप से चलना शुरू कर चुकी है।