मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की शिवरात्रि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शिवभक्तों की श्रद्धा अपने चरम पर पहुंच रही है। कांवड़ यात्रा के समापन के साथ ही अब पूरा जनपद शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को शहर की सड़कों पर "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठे, जब तेज गति से दौड़ते डाक कांवड़िए और श्रद्धाभाव से भरे पैदल यात्री अपनी कांवड़ लिए नगर में पहुंचे।
भक्ति, अनुशासन और गति का संगम
रुड़की रोड स्थित भूरा हेडी चेकपोस्ट से लेकर शिव चौक तक भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालु शिवभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। जहां डाक कांवड़िए तेज़ी से दौड़ते दिखे, वहीं परंपरागत कांवड़ यात्रियों ने शांत भाव से अपनी यात्रा पूरी की। हर दिशा में भक्ति का अद्भुत समागम दिखाई दिया।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
शिवरात्रि पर संभावित भीड़ और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। जनपद को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर वहां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। शिव चौक, संभलहेड़ा, अंसारी रोड और गांधी कॉलोनी जैसे प्रमुख शिवालयों पर ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी और बैरिकेडिंग के साथ रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती भी की गई है।
मंदिरों में सजावट और भजन संध्या की तैयारियां जोरों पर
शहर के प्रमुख शिवालयों को फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है। शिव चौक पर विशेष भजन संध्या और जलाभिषेक कार्यक्रम हेतु व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। स्थानीय लोग इसे केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और प्रशासनिक तालमेल का प्रतीक मान रहे हैं।
कांवड़ कंट्रोल रूम में लगातार पहुंच रही शिकायतें
नगर पालिका द्वारा शिव चौक पर स्थापित कांवड़ कंट्रोल रूम में मंगलवार दोपहर तक कुल 3,180 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें गुम हुए मोबाइल, पर्स, बैग, कांवड़ और परिजनों के बिछड़ने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। कंट्रोल रूम के सहायक प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि खोया-पाया केंद्र के माध्यम से कई यात्रियों को उनके परिजनों से मिलाया गया, जिससे श्रद्धालुओं ने प्रशासन के प्रति सराहना जताई।
गुम हुए बैग और एक कांस्टेबल की चाबी
अब तक 16 लावारिस बैग कंट्रोल रूम में जमा हो चुके हैं, जिनमें से कुछ को पहचान के आधार पर सौंपा गया है। शेष बैगों को शहर कोतवाली भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल मेघा चौधरी की स्कूटी की चाबी गुम हो गई, जिसकी उन्होंने कंट्रोल रूम में रिपोर्ट दर्ज कराई और उद्घोषणा भी करवाई, लेकिन अब तक वह नहीं मिल सकी।