मुजफ्फरनगर। गुजरात में बुढ़ाना के एक मदरसे से जुड़े दो युवकों की गिरफ्तारी और उसके बाद दिल्ली में हुए बम धमाके के मद्देनज़र जिले की सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क मोड पर आ गई हैं। खुफिया विभाग ने जिले में संदिग्ध गतिविधियों की तलाश तेज कर दी है और कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान यहाँ कश्मीर मूल के तीन डॉक्टरों के रहने की जानकारी मिलने पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

करीब दो सप्ताह पहले झिंझाना निवासी आज़ाद और लखीमपुर निवासी सुहेल, जो कुछ समय बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़े थे, अहमदाबाद में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के शक में पकड़े गए थे। इसके तुरंत बाद दिल्ली में धमाका होने से सुरक्षा एजेंसियों ने जिले में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी।

मामले के बाद खुफिया विभाग की तीन टीमें जिले में लगातार जांच कर रही हैं। जांच में तेलंगाना और मेवात के 21 व्यक्तियों के अलावा कश्मीर के लगभग एक दर्जन लोगों की जानकारी भी सामने आई थी।

इसी कड़ी में सोमवार को जिले में कार्यरत कश्मीर के तीन डॉक्टरों के बारे में सूचना मिली, जो विभिन्न अस्पतालों में सेवाएँ दे रहे हैं। टीम ने सभी से पूछताछ शुरू कर दी है।

दिल्ली धमाके से जुड़े एक कश्मीरी डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद जिले में बाहरी राज्यों से आने वालों की स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तीनों डॉक्टरों से केवल औपचारिक पूछताछ की जा रही है और अब तक कोई संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है।