मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। रविवार शाम नगर कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार को रोकना पुलिसकर्मी को इतना महंगा पड़ा कि आरोपियों ने न सिर्फ उनसे मारपीट की बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जमीन अली ने कार सवारों को गलत दिशा में गाड़ी चलाने से मना किया था। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और गुस्साए युवकों ने मौके पर ही हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अर्टिगा कार को बरामद कर लिया। हालांकि, हमले में शामिल आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। बाद में नगर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें सचिन (लोनी, गाजियाबाद) और सूरजपाल (शाहदरा, दिल्ली) शामिल हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।