दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर देर शाम एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो तमिलनाडु के इंजीनियरों की बाइक में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अविनेश (26) पुत्र शंकर और माधवन रामानुजन (29) पुत्र पार्थ की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि दोनों इंजीनियर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन परियोजना में कार्यरत थे। अविनेश तिरुपुर का रहने वाला था और टेस्टिंग इंजीनियर के रूप में तैनात था, जबकि माधवन तिरुनेलवेली का निवासी था और साइट इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था। हादसे के समय दोनों मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे।

धौला पुल के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए।

मंसूरपुर थाना पुलिस ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद दोनों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक इंजीनियर मुजफ्फरनगर की नई मंडी भरतिया कॉलोनी में रह रहे थे। रेलवे सूत्रों ने कहा कि दोनों तीन साल से परियोजना में कार्यरत थे।

इस हादसे ने इलाके में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।