मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह और सदस्य सपना कश्यप ने हाल ही में मुजफ्फरनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई आयोजित की।

जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए आयोग ने बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, भोजन व्यवस्था और कानूनी सहायता की विस्तृत समीक्षा की। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी और अन्य अधिकारी निरीक्षण में मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कई कमियां उजागर हुईं, जिस पर आयोग ने जेल प्रशासन को महिला बंदियों की स्थिति सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए।

जेल निरीक्षण के बाद आयोग अध्यक्ष और सदस्य पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में शामिल हुईं। इस दौरान कई महिलाओं ने अपनी समस्याएं आयोग के समक्ष रखीं। विशेष रूप से सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कोमल रानी ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति के भतीजे ने धोखाधड़ी के जरिए उनके 18 लाख रुपए हड़प लिए और पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

कोमल रानी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में थाना पुलिस और एसएसपी से शिकायत की, लेकिन पिछले छह महीनों से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके उलट, दूसरे पक्ष ने उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस ने मामले को खत्म करने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की।

महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसएचओ सिविल लाइन आशुतोष कुमार को मौके पर बुलाया और तत्काल निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। आयोग के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जताई गई है।