मुजफ्फरनगर। रजवाहे की सफाई के बाद जमा सिल्ट और कूड़ा न हटाने से नाराज़ ग्रामीणों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) सचिन पाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने जेई को पकड़कर उसी कीचड़ में उतारा, जहां सिल्ट पड़ी थी। मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता अंकुश प्रधान भी पहुंचे और ग्रामीणों के समर्थन में नारेबाजी की।
घटना खतौली क्षेत्र की है, जहां सोमवार को रजवाहे की सफाई कर सिल्ट और गाद तो निकाल ली गई थी, लेकिन उसे हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। सिल्ट सड़क पर ही छोड़ दी गई, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। मेन रोड पर चलने वाले बच्चों और महिलाओं को गंदगी और बदबू से होकर गुजरना पड़ रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बार-बार विभाग से शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार शाम जब जेई सचिन पाल निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने उन्हें पकड़कर कीचड़ में उतार दिया और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया।
स्थानीय किसान रामवीर सिंह ने कहा, “हम महीनों से सिल्ट हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी सिर्फ दिखावा करते हैं। सफाई के नाम पर फोटो खिंचवा लेते हैं, जबकि गंदगी वहीं पड़ी रहती है।”
भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल ने कहा, “अगर सरकारी अधिकारी जनता की परेशानी नहीं समझेंगे, तो जनता इसी तरह जवाब देगी। सरकार जनता की सेवा के लिए है, न कि उसे परेशान करने के लिए।”
वहीं भाकियू नेता अंकुश प्रधान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सिल्ट नहीं हटाई गई और व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो किसान यूनियन आंदोलन करेगी।
घटना के बाद क्षेत्र में सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, विभागीय अधिकारी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।