मुजफ्फरनगर। पति और ससुरालियों द्वारा लगातार प्रताड़ित एक महिला ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे बचाया और तुरंत जिला अस्पताल भेजा।

खतौली की रहने वाली सोनी उर्फ ईरम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 12 साल पहले भोकरहेड़ी क्षेत्र के आजाद उर्फ सब्बू से हुई थी। उसके अनुसार पति आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करता है और मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाता है। सोनी के भाई आदिल ने कई बार पति को पैसे देकर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पति का व्यवहार नहीं बदला।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके आभूषण तक बेच दिए और लगातार जान से मारने की धमकियां दीं। 19 नवंबर की सुबह पति ने फिर मारपीट की, जिससे महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद मानसिक दबाव और निराशा में वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और आत्मदाह की कोशिश की।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि गुरुवार को महिला के पति पर कार्रवाई की गई थी और पूरे मामले की जांच चल रही है। महिला फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।