मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर सवार युवक अपने ही वाहन से कुचला गया।
हादसा इतना भयंकर था कि कुचले जाने के दौरान युवक के सीने में गंभीर चोटें आईं। उसकी हालत गंभीर होने के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के लिए यह दृश्य डरावना साबित हुआ।
घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, लोगों ने ट्रक के क्लीनर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अधिकारियों ने हादसे की वजह और ट्रक चालक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।