मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मेघाखेड़ी में वॉलीबॉल खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने शुक्रवार को खौफनाक रूप ले लिया। फाउल को लेकर हुए झगड़े के बाद बीए के छात्र पारस (20) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव के स्टेडियम में प्रतिदिन युवा वॉलीबॉल खेलते हैं। गुरुवार को खेल के दौरान पारस और गांव के ही हर्षित के बीच फाउल को लेकर बहस हो गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया और दोनों को घर भेज दिया।
कुछ देर बाद हर्षित अपने एक साथी के साथ बाइक पर पारस के घर पहुंचा। आरोप है कि उसने आवाज लगाकर पारस को बाहर बुलाया और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल पारस को परिजन तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीओ मंडी राजू कुमार साव और नई मंडी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की।
सीओ मंडी ने बताया कि हमले में दो से तीन आरोपी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।