मुजफ्फरनगर। सहारनपुर से इलाहाबाद जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस शनिवार को सवा तीन घंटे लेट रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई। यह ट्रेन आमतौर पर सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे पहुंचती है, लेकिन शनिवार को यह रात 9:15 बजे स्टेशन पर आई।
सूत्रों के अनुसार, सहारनपुर से ट्रेन चलने के बाद टपरी में पावर फेल होने के कारण देरी हुई। बाद में दूसरी पावर लगाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि लेट होने की जानकारी यात्रियों को स्टेशन पर लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाती रही।