मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा द्वारा सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र राजनीति की नई ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती स्पष्ट रूप से नजर आई। कार्यक्रम में छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बलियान और क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर छात्र सभा की जिला इकाई द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई और नव-नियुक्त पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष नितेश चौधरी ने मंच से कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम स्थल पर छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों की संख्या में छात्रों ने जुलूस के रूप में पहुंचकर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेतृत्व का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बलियान, जिला अध्यक्ष संदीप मालिक, प्रदेश महासचिव पं. ओमदत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता संजय राठी सहित पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न सिर्फ छात्र राजनीति को नई दिशा दी, बल्कि युवा नेतृत्व को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया। छात्र सभा के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।