मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग ने जिले के विभिन्न स्कूलों में संचालित 46 ऐसे स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया है, जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है या जो तय मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। विभाग ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे इन वाहनों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करें और आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

एआरटीओ (प्रवर्तन) सुशील कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि जिले में कुल 747 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से 46 वाहनों की फिटनेस खत्म हो चुकी है या वे निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके हैं। ऐसे वाहनों की पंजीयन रद्द करने और एनओसी जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने वाहनों की स्थिति की समीक्षा कर दस्तावेज समय पर पूरा करें। जिन वाहनों के कागजात अधूरे हैं, उनका संचालन बंद कर दिया जाए।

डग्गामार और ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई

परिवहन विभाग द्वारा डग्गामार, अनफिट और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मानकों के विपरीत सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को चेकिंग के दौरान जब्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है। सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।