मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में बीबीए और एमबीए के विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से न्यूमेक्स ग्रुप की इंटर्नशिप चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। कंपनी के मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा और एचआर मैनेजर अंशुल गोयल ने तय प्रक्रिया के तहत पूरी प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कंपनी प्रतिनिधियों ने छात्रों को इंटर्नशिप मॉड्यूल और उपलब्ध जॉब प्रोफाइल की जानकारी विस्तार से दी। इसके बाद मेरिट के साथ-साथ छात्रों की संप्रेषण क्षमता, टीमवर्क और तकनीकी समझ को आधार मानते हुए चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

कुल 48 प्रतिभागी छात्रों में से 19 को अंतिम रूप से इंटर्नशिप के लिए चुना गया। चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाइपेंड और इंसेंटिव दोनों प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर नितिशा त्यागी ने किया।