मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर संस्कृति का औपचारिक निरीक्षण एवं इंस्टॉलेशन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सीए नितिन कुमार अग्रवाल, फर्स्ट लेडी रोटेरियन प्रीति अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बृज भूषण, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन संजीव जिंदल, क्लब डायरेक्टर रोटेरियन प्रशांत जैन, सचिव रोटेरियन सोनिया जैन और संजीव मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन कुमार अग्रवाल और फर्स्ट लेडी प्रीति अग्रवाल का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। समारोह में रोटरी के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए नई कार्यकारिणी ने सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

नवगठित टीम में संजीव जिंदल को अध्यक्ष, प्रशांत जैन को क्लब डायरेक्टर और सोनिया जैन को सचिव नियुक्त किया गया। अध्यक्ष संजीव जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा केवल दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक समर्पण है। उन्होंने घोषणा की कि शहर के दो विद्यालयों में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित की जाएंगी, जिनका समस्त खर्च वह व्यक्तिगत रूप से वहन करेंगे। यह पहल उनके स्वर्गीय पिता श्री विजेंदर कुमार जिंदल को समर्पित होगी।

क्लब डायरेक्टर प्रशांत जैन ने क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास जताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।