मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष के विरोध पर तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह विरोध कुछ समय में शांत हो जाएगा, जैसा कि सीएए के विरोध के समय हुआ था। मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बिल मुस्लिम समाज के खिलाफ नहीं है, बल्कि मुस्लिम महिलाओं के हक में है।

अनिल कुमार ने बताया कि वक्फ संपत्तियों पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं और उनका दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समाज कल्याण जैसे अस्पतालों के लिए किया जाना चाहिए।

मंत्री ने विरोध करने वालों को भेजे गए नोटिस पर भी असहमति जताई और कहा कि संविधान हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार देता है। उन्होंने इस मामले पर जिला प्रशासन से बात करने की बात की।

उन्होंने अंत में कहा कि वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य गरीब मुस्लिमों और महिलाओं को उनका हक दिलाना है।