मुजफ्फरनगर। मेरठ के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे 44वें वाहिनी पीएसी अंतरजनपदीय पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बागपत को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब मुजफ्फरनगर टीम हापुड़ पुलिस टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेगी।
इस टूर्नामेंट का आयोजन एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर के निर्देशन में हुआ। इसमें मेरठ जोन के विभिन्न जिलों मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली की पुलिस क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। नौ नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए।
मुजफ्फरनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से कई खिलाड़ियों ने दमदार पारियाँ खेलीं। आरक्षी जगत कुमार ने मात्र 32 गेंदों में 68 रन बनाए और टीम को जोरदार शुरुआत दी। मनीष राणा ने 47 गेंदों में 54 रन का योगदान दिया। आरक्षी अंकित त्यागी ने 15 गेंदों में 55 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर बड़ा किया। बागपत की ओर से आरक्षी भरत बाना ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में बागपत टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन मुजफ्फरनगर की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे वे 194 रन पर ऑल आउट हो गए। बागपत की तरफ से मोनू बस्सी ने 17 गेंदों में 40 रन और भरत बाना ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए। मुजफ्फरनगर ने इस मुकाबले में 36 रन से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया।
अब टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला मुजफ्फरनगर और हापुड़ पुलिस टीम के बीच खेला जाएगा।