मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की हरिपुरम कॉलोनी में दो भाइयों ने दुकान पर जा रहे बच्चे पर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बच्चे का दाया पैर जबड़े में दबा लिया और हड्डी तक नोंच डाली। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बमुश्किल बच्चे को छुड़ाया। परिजनों ने बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कुत्ता पालने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। हरिपुरम कॉलोनी निवासी राहुल का छह वर्षीय बेटा वासु 13 सितंबर की शाम घर से दुकान पर सामान लेने जा रहा था। रास्ते में दो भाई आतिश और आकाश पुत्र मुकेश अपने पिटबुल कुत्ते को घुमा रहे थे।

आरोप है कि दोनों ने बच्चे को देखकर कुत्ते की जंजीर छोड़ दी। इसके बाद पिटबुल ने बच्चे पर हमलाकर उसका दायां पैर अपने जबड़े में जकड़ लिया। बच्चे के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को छुड़ाया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। लोगों ने बताया कि पिटबुल कुत्ते ने बच्चे के पैर से मांस नोंचकर हड्डी तक दांत गडा रखे थे। पिटबुल के हमले को लेकर परिजनों के साथ मोहल्लेवासियों ने भी हंगामा कर विरोध किया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर आतिश और आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।