मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित आनंदपुरी पेट्रोल पंप के पास प्लाईवुड व्यवसाय करने वाले एक व्यापारी ने भाजपा नेता पर जमीन विवाद को लेकर दीवार तोड़ने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। व्यापारी श्रीपाल जैन ने शनिवार को समाधान दिवस के दौरान एसएसपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की और उचित कार्रवाई की मांग की।
नई मंडी क्षेत्र के संजय मार्ग निवासी श्रीपाल जैन ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता जगदीश पांचाल से अपनी दुकान के बगल में स्थित गोदाम की जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्री में उन्हें 10 फीट का रास्ता दिया गया था, जिस पर उन्होंने दीवार बनवाई थी।
श्रीपाल जैन का आरोप है कि 18 जुलाई को कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा नेता जगदीश पांचाल के परिजनों ने उनकी दीवार को जबरन गिरा दिया। विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता भी की गई। व्यापारी का दावा है कि घटनाक्रम की CCTV फुटेज भी मौजूद है जिसमें दीवार तोड़ते लोग स्पष्ट दिख रहे हैं।
शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजस्व विभाग और शहर कोतवाली की टीम को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा नेता जगदीश पांचाल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सच्चाई जांच में सामने आ जाएगी।