मुजफ्फरनगर। वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर सोमवार सुबह उसके परिवार ने हमला कर दिया। घटना में दो दारोगा और एक महिला सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने मुख्य वारंटी समेत तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, ककरौली थाना पुलिस सोमवार सुबह करीब सात बजे वारंटी ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए गांव जड़वड़ पहुंची थी। ओमप्रकाश के खिलाफ झगड़े के एक मामले में न्यायालय से गैरहाजिरी पर वारंट जारी हुआ था। पुलिस टीम ने जैसे ही उसे हिरासत में लेना चाहा, तो परिवार के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

हंगामे के दौरान परिवार की एक महिला ईंट लेकर पुलिस वाहन के आगे खड़ी हो गई। आरोप है कि ओमप्रकाश, उसकी पत्नी बबली और दो बेटियां मानसी व बोबी ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इसमें दारोगा मनोज कुमार, दारोगा दिनेश सैनी और महिला सिपाही अनीता सिद्धू घायल हो गए। हाथापाई में दारोगा मनोज कुमार की वर्दी भी फट गई।

थाना प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया और स्थिति पर काबू पाया गया। वारंटी ओमप्रकाश और उसकी एक बेटी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपितों — ओमप्रकाश, बबली, मानसी और बोबी — के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।