भोपा। पांच साल पहले पत्नी की हत्या कर फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र के गांव अथाई निवासी संजीव उर्फ कल्लू ने घरेलू विवाद के दौरान पत्नी कुसुम पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायलावस्था में कुसुम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
इस मामले में मृतका के देवर राजीव की ओर से भाई संजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। लंबे समय से फरार चल रहे संजीव पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर भोपा पुलिस ने अथाई मार्ग से घेराबंदी कर आरोपी को तमंचे सहित दबोच लिया।
सीओ भोपा देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।