भोपा (मुजफ्फरनगर)। आपरेशन सवेरा के तहत हुई चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से लगभग दो किलो अवैध अफीम बरामद हुई है। इन तीनों में से एक आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का निवासी है। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि आपरेशन सवेरा के तहत अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान गुरुवार की शाम पुलिस टीम करहेड़ा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखकर बाइक घुमाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 986 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम विजय उर्फ सोनू राठी (गांव शाहडब्बर, थाना बुढाना), कपिल प्रजापति (गांव परासौली, थाना बुढाना) और फूलचन्द (गांव भुट्टो का बावनिया, थाना कपासन, चित्तौड़गढ़, राजस्थान) बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।