मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सात तस्करों को बडकली मोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 3 अवैध पिस्टल, 4 तमंचे, 7 मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। गैंग में शामिल गैंगस्टर रहे विक्की त्यागी का बेटा फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बडकली फाटक से बहेडी की तरफ जाने वाले रास्ते से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शुभम गिरी निवासी गांव काकडा थाना शाहपुर, उज्जवल त्यागी निवासी इंद्रा कालोनी थाना सिविल लाइन , अंकुर त्यागी निवासी रामपुरी, शहर कोतवाली, विवांक पाल निवासी फ्रेंडस कालोनी, ऋतिक निवासी गांव काकडा थाना शाहपुर, तुषार वर्मा निवासी सर्राफा बाजार शहर कोतवाली व वंश वर्मा निवासी रामपुरी शहर कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से 3 अवैध पिस्टल, 4 अवैध तमंचे, 7 मोबाइल, एक बाइक बरामद की है। गैंग का सरगना विक्की त्यागी का बेटा रक्षित त्यागी निवासी गांव पावटी थाना चरथावल फरार है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें सभी सदस्यों का अलग-अलग काम निर्धारित हैं। सभी अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं तथा इस कार्य से अवैध रुप से आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। गिरोह के शुभम, उज्जवल व अंकुर, गिरोह के फरार अभियुक्त रक्षित से अवैध शस्त्र लाते हैं तथा विवांक व ऋतिक उन शस्त्रों को खरीदने के लिये ग्राहक लाते हैं। अवैध शस्त्रों को बेचकर जो मुनाफा होता है उसमें से रक्षित का हिस्सा देकर बाकि पैसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं।