मुजफ्फरनगर/भोपा। गांव बेहड़ा थ्रू के जंगल में देर रात पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव बेहड़ा थ्रू के जंगल में गोवंश की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को गोली लग गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनशाद निवासी बेहड़ा थ्रू थाना भोपा और शादाब निवासी यूसुफपुर थाना भोपा के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके की तलाशी के दौरान तीसरे आरोपी जीशान निवासी सरवट, मुज़फ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया। वहीं, हिस्ट्रीशीटर मेहरबान निवासी यूसुफपुर और दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मौके पर गोवंश को बांध रखा था और वध की तैयारी कर रहे थे। तलाशी में उनके पास से दो तमंचे, कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त औज़ार बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी गोवंश की हत्या के बाद मांस को तौलकर पैक करते और बेचते थे।

एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।