कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड) और एंटी-सबोटाज (एएस) चेक टीम के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत कांवड़ मार्ग, मंदिरों, कांवड़ शिविरों, खोया-पाया केंद्रों और आसपास खड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।