मुजफ्फरनगर में आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम के मद्देनज़र सोमवार को थाना खालापार क्षेत्र में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने इलाके में गश्त की और संदिग्ध वाहनों की जांच की। संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरों से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एसपी संजय वर्मा के निर्देश पर शहर के मीनाक्षी चौक और खालापार सहित अति संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस गश्त जारी है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। शाम होते ही पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है, ताकि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।