मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की शुरुआत से एक दिन पहले मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित इस जनपद में यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। योगी सरकार के निर्देश के अनुसार कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी मांसाहारी भोजनालय श्रावण मास के दौरान बंद रहेंगे। कई स्थानों पर इन दुकानों को पर्दों या तिरपाल से ढकने की व्यवस्था की जा रही है।

बुधवार देर रात सीओ सिटी राजू कुमार साव और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौड़ ने पुलिस बल के साथ शिव चौक और मीनाक्षी चौक का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। मुस्लिम बहुल इलाकों में स्थित मांस की दुकानें बंद पाई गईं। व्यापारियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर बनाए गए शिविरों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की। कांवड़ मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसे कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। शुक्रवार से कांवड़ियों का आगमन प्रारंभ होने की संभावना है।