मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव शौरम में 16 और 17 नवंबर को सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है और तैयारी जोरों पर है।

शनिवार को बुढ़ाना की एसडीएम अपूर्वा यादव और एसपी देहात आदित्य बंसल ने पंचायत स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, पार्किंग, चिकित्सा, स्वच्छता और आगंतुकों की सुविधा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इस महापंचायत को इस बार विशेष महत्व प्राप्त है। शौरम में आयोजित होने जा रहे 7वें सर्वखाप महासम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह समारोह 16 नवंबर को भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज द्वारा किया जाएगा।

इसी क्रम में, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रतीर्थ स्थित श्री शुकदेव आश्रम पहुंचकर स्वामी ओमानन्द महाराज को महापंचायत में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण सौंपा।

महापंचायत के लिए मंच, पंडाल, आवागमन मार्ग, भोजन व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और लगातार क्षेत्र का दौरा कर समन्वय स्थापित कर रहा है। स्थानीय ग्रामीण और किसान संगठनों में महापंचायत को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।