मुजफ्फरनगर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जयंती का आगाज 31 अक्टूबर को जीआइसी मैदान में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ से होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने पटेल को उनके हक के अनुसार सम्मान नहीं दिया।

भाजपा जिला कार्यालय गांधी नगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने कहा कि पटेल देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनने के योग्य थे, लेकिन महात्मा गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनवाया। गृहमंत्री रहते हुए पटेल ने 523 रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी। जयंती के अवसर पर विभिन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को जीआइसी मैदान से दो किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी, विधानसभा सम्मेलन और बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर राज्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे। 1 से 7 नवंबर तक विद्यालयों में सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।