मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति पर शिकंजा कसते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कराया है। पुलिस ने कार्रवाई के तहत नशा तस्कर अब्दुल कादिर की मां के नाम दर्ज दो मकानों और एक प्लॉट पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति नशे के कारोबार से कमाई गई थी, जिस पर अब बिक्री और लेनदेन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि 19 अगस्त को बुढ़ाना पुलिस ने ग्राम जिजौला (थाना झिंझाना, जिला शामली) निवासी अब्दुल कादिर को उसके साथियों समेत 1.15 किलोग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि उसने नशे के व्यापार से भारी संपत्ति बनाई थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।