मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल के आयुक्त अटल कुमार राय द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में मुजफ्फरनगर की जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) की कार्यप्रदर्शन रिपोर्ट बेहद असंतोषजनक पाई गई। मंडलायुक्त ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी है। इस पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी नाराज़गी जाहिर करते हुए कार्य में शीघ्र सुधार के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक सहारनपुर सर्किट हाउस स्थित सभागार में आयोजित की गई, जिसमें सहारनपुर मंडल के सभी जनपदों के अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन सीएम डैशबोर्ड के आधार पर किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण भी उपस्थित रहे।

डीपीआरओ पर लापरवाही के आरोप
मंडल स्तरीय समीक्षा के दौरान सामने आया कि मुजफ्फरनगर की डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव के कार्यक्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति बेहद धीमी रही है। स्वच्छ भारत मिशन (SBM) से संबंधित परियोजनाओं में भी सक्रियता का अभाव पाया गया। इस पर मंडलायुक्त ने उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में कार्यों में सुधार नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही।

डीपीआरओ ने जताई जानकारी के अभाव की बात
डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है और पूर्व में लंबित मामलों की पूरी जानकारी उन्हें नहीं थी। हालांकि, चेतावनी मिलने के बाद उनका दिनभर मूड खराब रहा और उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई। साथ ही विभागीय कार्यशैली में सुधार के निर्देश भी दिए।