मोरना (मुजफ्फरनगर)। शुकतीर्थ में चल रहे कार्तिक गंगा स्नान मेले में मंगलवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। उनके आगमन से किसानों में जोश देखने को मिला और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मेले का जायजा लेते हुए टिकैत ने कहा कि प्रशासन की गलत नीतियों और सख्ती के कारण शुकतीर्थ मेले की रौनक धीरे-धीरे कम होती जा रही है। उन्होंने कहा, “जब तक किसान और मजदूर मेले में शामिल नहीं होंगे, और व्यापारियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक मेला अपने पुराने स्वरूप में नहीं लौटेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोगों के मेल-मिलाप और ग्रामीण संस्कृति की पहचान है। प्रशासन को चाहिए कि पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए व्यवस्थाएं बेहतर करे। उन्होंने यह भी कहा कि पशु प्रदर्शनी किसानों के लिए ज्ञानवर्धक होनी चाहिए, न कि केवल दौड़ तक सीमित।
टिकैत के साथ भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, तहसील अध्यक्ष सरदार अमीर सिंह, सर्वेंद्र राठी, पवन राठी, अनुज राठी और मोंटी राठी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।