मुजफ्फरनगर। शहर के रामलीला टिल्ला क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई तेज़ बारिश के बाद भारी जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी घरों में घुस गया जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित नागरिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्षेत्र में हर बारिश के बाद 5 से 6 फीट तक पानी भर जाता है। घरों में पानी के साथ-साथ कूड़ा-कचरा और गंदगी भी घुस जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

इस दौरान भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा में भाग लेने आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और मीरापुर से रालोद विधायक मिथलेश पाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने विधायक को नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप समझकर घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रदर्शनकारी लगातार यह मांग करते रहे कि स्थानीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मौके पर बुलाया जाए। इसी बीच कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि यदि वे शिकायत पत्र सौंपते हैं, तो समस्या का स्थायी समाधान कराया जाएगा।

प्रदर्शनकारी हालांकि इस बात पर अड़े रहे कि जब तक मंत्री स्वयं नहीं आते, तब तक वे रास्ता खाली नहीं करेंगे। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया।